सरकारी दुकान में यूरिया है या नहीं, इस नंबर पर SMS करने से चल जाएगा पता

01 Nov 2023

आप किसान हैं तो आपको अक्सर यूरिया की बोरी के लिए परेशानी झेलनी पड़ती होगी.

आपके बगल के सरकारी सेंटर में यूरिया की बोरी है या नहीं, इसे पता करने के लिए बार-बार वहां जाना पड़ता होगा. 

कई बार खाली हाथ भी लौटना पड़ता होगा. लेकिन क्या आपको पता है कि यूरिया की उपलब्धता जानने के लिए एक आसान तरीका भी है. 

यह तरीका है एसएमएस से दुकान में यूरिया के बारे में पता करने का.

उर्वरक विभाग ने डीबीटी परियोजना में किसानों को उर्वरक बेचने के लिए एसएमएस सेवा लागू की है. 

उर्वरक की प्रत्येक खरीद पर किसान को उसके मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से रसीद प्राप्त होगी. 

उर्वरक विभाग ने 30 सितंबर 2020 को एसएमएस प्रणाली शुरू की थी. इसके बावजूद हर साल किसानों को खाद के लिए परेशान होना पड़ता है. 

किसान खुदरा दुकानों पर उर्वरकों की उपलब्धता के बारे में 917738299899 (खुदरा विक्रेता आईडी के साथ) पर एसएमएस भेजकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

एसएमएस में चालान संख्या, खुदरा विक्रेता का नाम, भुगतान की जाने वाली कुल राशि, खरीदी गई मात्रा और सरकार द्वारा वहन की जाने वाली सब्सिडी जैसे विवरण शामिल होंगे. 

एसएमएस का उपयोग किसानों को उन खुदरा दुकानों पर उर्वरकों की उपलब्धता के बारे में समय-समय पर एसएमएस भेजने के लिए किया जाएगा जहां से उन्होंने आखिरी बार उर्वरक खरीदा था.