पायलट सिर्फ हवाई जहाज उड़ाने वाले नहीं, बल्कि ड्रोन उड़ाने वाले भी पायलट कहलाते हैं.
ड्रोन उड़ाना केवल मौज-मस्ती का जरिया नहीं इससे आप अच्छी कमाई भी कर सकते हैं.
देश में इन दिनों खेती-किसानी में ड्रोन का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है. खाद से लेकर कीटनाशक छिड़काव में ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है.
नतीजतन, देश में प्रशिक्षित ड्रोन पायलट की मांग भी तेजी से बढ़ी है. वहीं आने वाले दिनों में ड्रोन पायलट का मांग और बढ़ने की संभावना है.
दरअसल ड्रोन उड़ाने के लिए ड्रोन पायलट सर्टिफिकेट लेना होता है.
भारत सरकार की तरफ से ड्रोन उड़ाने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट Digital Sky लॉन्च की गई है.
इस वेबसाइट पर कोई भी व्यक्ति ड्रोन उड़ाने की ऑनलाइन परमिशन और सर्टिफिकेशन हासिल कर सकता है. इस प्रक्रिया के लिए आवेदक को 100 रुपये देने पड़ेंगे.
हालांकि, ड्रोन पायलट सर्टिफिकेशन से पहले आवेदक को DGCA यानी डॉयरेक्ट्रेट जनरल ऑफ सिविल एविशन से अप्रूव्ड इंस्टीट्यूट से ट्रेनिंग पास करनी पड़ेगी.
ड्रोन पायलट सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए आवेदक का 10वीं पास होना अनिवार्य हैं.
18-65 साल के बीच का कोई भी व्यक्ति डॉयरेक्ट्रेट जनरल ऑफ सिविल एविशन से अप्रूव्ड इंस्टीट्यूट से ट्रेनिंग लेकर ड्रोन पायलट बन सकता है.