किसानों के लिए बड़े काम के हैं ये 4 कृषि ऐप, आज ही फोन में करें डाउनलोड

04 Jan 2024

समय में बदलाव के साथ-साथ कृषि के क्षेत्र में भी परिवर्तन देखने को मिला है. खेती-किसानी में अब टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है. ऐसे में किसानों को भी अपडेट रहने की जरूरत है.

कृषि में इस्तेमाल होने वाले कई ऐसे App हैं, जो किसानों के लिए कई प्रकार से मददगार साबित होते हैं.

आज हम आपको सरकार की ओर से किसानों के लिए लॉन्च किए गए उन 4 कृषि App के बारे में बता रहे हैं, जिनसे किसानों को कई तरह की मदद मिल सकती है. 

किसान अपने मोबाइल में इन ऐप की मदद से खेती-बाड़ी से जुड़ी तमाम जानकारियां हासिल कर सकते हैं. आइए जानते हैं.

2015 में सरकार ने इफको किसान एग्रीकल्चर ऐप लॉन्च किया था, इससे किसान किसी भी प्रकार की कृषि संबंधित सलाह प्राप्त कर सकते हैं.

2016 में PM द्वारा किसान सुविधा ऐप लॉन्च किया गया था. इसमें किसानों को मौसम, बाजर मूल्य आदि कई जानकारी मुहैया कराई जाती है.

मेघदूत ऐप में किसानों को मौसम की जानकारी के आधार पर फसल संबंधी सलाह प्रदान की जाती है. यह किसानों के लिए काफी फायदेमंद ऐप है.

पूसा कृषि ऐप से किसानों को फोन पर ही मौसम की जानकारी, बीज और खाद की खरीद, खेती करने की सही तकनीक की जानकारी मिल जाती है.