22 March 2024
बाजार में एक किलो हींग की कीमत 35 से 40 हजार रुपये किलो है. इसकी डिमांड भी बहुत ज्यादा रहती है.
ऐसे में किसानो को अपनी आय दोगुना करने के लिए इसकी खेती पर ध्यान देना चाहिए.
हम आपको हींग की खेती करने और कुछ ध्यान रखने योग्य बातें बताएंगे.
सबसे पहले तो ऐसे स्थान का चुनाव करें जहां न ज्यादा ठंड हो और न ज्यादा गर्मी रहती हो.
हींग की खेती के लिए बीजों को ग्रीन हाऊस में 2- 2 फीट की दूरी पर बोना चाहिए और पौधा निकल जानें पर इसे 5-5 फीट की दूरी पर लगाना है.
हींग का पौधा पानी ज्यादा सोखता है. ऐसे में नमी की जांच करते रहें और जरूरत के हिसाब से पानी का छिड़काव करते रहें.
पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए 3-4 सप्ताह में एक बार जैविक खाद का छिड़काव करते रहें.
इसे अपने आप ग्रो होने दें, क्योंकि एक बार जब यह मिट्टी में एडस्ट हो गया तो यह आसानी से ग्रो करने लगेगा.