डेयरी में शामिल कर लें ये भैंस, हर महीने होगी लाखों की कमाई

01 October 2023

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

भैंस पालन के सहारे किसान बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं. किसान सही नस्ल की भैंसों का चुनाव करें, ये बेहद जरूरी है. 

अगर किसान गलती से कम दूध देने वाली भैंसों को घर लाता है तो उसका बिजनेस खराब हो सकता है.

यहां हम उन भैंसों के बारे में बता रहे हैं, जिनको घर लाने के बाद आप सालाना बंपर मुनाफा निकाल सकते हैं.

श्वेता तिवारी 

Credit: Credit name

मुर्रा नस्ल की भैंसों को दुनिया की सबसे दुधारू जानवर माना जाता जाता है. ये भैंस एक दिन में 20 से 30 लीटर तक दूध देती है.

मुर्रा भैंस का पालन करने वाले किसानों को इनकी खुराक का खास ध्यान रखने की सलाह दी जाती है. उत्तर भारत में इस भैंस को बड़े स्तर पाला जाने लगा है.

मुर्रा भैंस की शुरुआती कीमत एक लाख रुपये तक होती है. 

हालांकि, कुछ मुर्रा भैंस तीन से चार लाख तक आती हैं. 

मुर्रा भैंस खरीदने के बाद डेयरी खोलकर दूध बेचने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. 

कई राज्यों में मुर्रा भैंस खरीदने के बाद सरकार उसपर सब्सिडी भी देती है.