21 May 2024
महाराष्ट्र के अकोला समेत पूरे राज्य में खरीफ फसल की बुवाई के लिए कृषि केंद्रों पर बीज की बिक्री शुरू हो गई है.
लेकिन दुकानों पर बीज की खरीदी के लिए किसानों को लंबी कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है.
इस भीषण गर्मी में किसानों के लिए बीज की खरीदी करना काफी मुश्किल साबित हो रहा है. वहीं, राज्य में पिछले 15 दिनों से कृषि केंद्रों पर बीज की बिक्री हो रही है.
किसानों को कपास के पसंदीदा बीजों को खरीदने के लिए घंटों लाइन में खड़ा रहने के बाद भी बीज के दो पैकेट ही मिल पा रहे हैं.
अकोला जिले के अकोट शहर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महिला किसान बीज खरीदने के लिए धक्का-मुक्की और मारपीट कर रही हैं.
दरअसल, किसानों को जिस कंपनी का कपास का बीज खरीदना है उसकी मार्केट में शॉर्टेज चल रही है, जिसकी वजह से किसानों को दो पैकेट बीज ही मिल पा रहे हैं.