हिमाचल के किसानों को आढ़तियों से मिलेगा छुटकारा, डिजिटली बेच सकेंगे सेब

06 Sept 2023

By:  विशेषर नेगी

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से करीब सो  किलोमीटर की  दूर कुमारसैन  नामक स्थान में डिजिटल फल मंडी की शुरुआत की गई है.

इसका विधिवत उद्घाटन कुमारसैन के एसडीएम सुरेन्द्र मोहन ने किया .

इस मंडी की विशेषता यह है कि यहां पर अत्यधिक तकनीक की  ग्रेडिंग पैकिंग  मशीनों सेफलों को पैक किया जाएगा.

बागवान चाहे तो वही पर अपने फसल को बेच सकेगा.

 बागवानों को अपना सेब बेचने के बाद पेमेंट की भी चिंता नहीं करनी होगी.

डिजिटल मंडी संचालक एजेंसी फ़्रूटेक्स 3 दिन के भीतर फसल का भुगतान बागवानों को  देगी.

 एक छत के नीचे दी जा रही सुविधाओं से अगर बागवान संतुष्ट न हो तो वह अपना सेब पैकिंग कर वहां से अन्यत्र बेचने ले जा सकता है.

 इस के अलावा कोई बागवान अपने सेब को स्टोर करना चाहे तो उसे वहीं पर स्टोरेज सुविधा भी उपलब्ध है.

अगर कोई बागवान मौजूदा दरों से संतुष्ट न हो वह अपने फल को इसी मंडी में स्टोर कर सकता है.

आधुनिक मशीनों से युक्त इस मंडी  के लगने से खरीदारों व बागवानों के बीच पारदर्शिता बनी रहेगी.

डिजिटल फल मंडी के माध्यम से देश के किसी कोने में बैठा फल व्यापारी ऑनलाइन बोली में हिस्सा लेकर अपनी जरूरत मुताबिक फल  यहां से खरीद सकेगा.