मध्य प्रदेश सरकार ने गायों और अन्य पशुओं के लिए एंबुलेंस चलाने फैसला लिया था.
मध्य प्रदेश सरकार के इस एंबुलेंस में गाय और अन्य पशुओं के इलाज के लिए डॉक्टर और कंपाउंडर भी मौजूद रहते हैं.
इस एंबुलेंस की सेवा लेने के लिए पशुपालकों को टोल फ्री नंबर 1962 पर कॉल करना होगा.
इस नंबर पर संपर्क करने के कुछ ही वक्त के अंदर एंबुलेंस पशुपालकों के घर पहुंच जाएंगी.
यहां जानवरों की बीमारी की हालत में 1962 पर डायल करके यह सुविधा पशुपालकों को मिलती है.
आंध्र प्रदेश में इस तरह की योजना की शुरुआत साल 2022 में की गई थी.
इससे समय रहते दुधारू पशुओं की जान बचाई जा सकती है.