देश के विभिन्न राज्यों में छुट्टा पशुओं द्वारा फसल खराब किए जाने की समस्या बहुत बड़ी है.
Credit: Credit name
हम आपको ऐसा तरीका बताएंगे, जिससे छुट्टा जानवर खेतों से दूर रहेंगे. साथ ही आपको कमाई भी खूब होगी.
आप अपने खेत के चारों ओर व्हाइट मैरी गोल्ड फूल के पौधे हैज के रूप में लगा सकते हैं
Credit: Credit name
इसके अलावा सिट्रोनेला और लेमन ग्रास भी किनारे-किनारे हैज की तरह लगा सकते हैं
दरअसल, इन तीनों पौधों में मौजूद तेल में एक खास तरह की सुगंध होती है.
इसी सुगंध के चलते कोई भी जानवर खेत के पास तक नहीं आता है. किसी भी तरह का जानवर हो वो इन्हें खाता नहीं है.
इसके अलावा इन पौधों से निकले तेल की बाजार में काफी डिमांड हैं.
इनके तेल का उपयोग तेल, साबून, परफ्यूम समेत कई सारे प्रोडक्ट बनाने में उपयोग किए जाते हैं.
इस फसल की बिक्री कर आप शानदार मुनाफा कमा सकते हैं.