हर कोई शुद्ध अनाज या फिर सब्जियों और फलों का सेवन करना चाहेगा.
ऐसे में किसानों के बीच जैविक खेती करने का चलन भी बढ़ा है.
हालांकि, जैविक खेती से किसान तभी लाभ उठा सकेंगे जब वह कुछ बातों का सही तरीके से पालन करेंगे.
जैविक खेती के लिए खरपतवार नियंत्रण बेहद जरूरी है.
जैविक खेती शुरू करने से पूर्व प्रति हैक्टर 01 नाडेप एवं 02 वर्मी कम्पोस्ट के मान से तैयार करना चाहिए.
Credit: Credit name
जैविक खेती में उपयोग में लाये जाने वाले जैविक कीटनाशक की तैयारी बोई जाने वाली फसलों के आधार पर एक माह पूर्व करना आवश्यक है.
साल दर साल एक ही अथवा एक जैसी ही फसलों के उत्पादन से मिट्टी की उर्वरता क्षीण होती है. ऐसे में अलग-अलग फसलों की बुवाई करें.
वहीं, जैविक खेती के लिए प्रमाणीकरण की आवश्यकता होती है. कृषि विभाग से संपर्क कर इस प्रकिया को पूरा कर लें.
अपने उत्पादों का जैविक प्रमाणीकरण करा लें ताकि मार्केट में वह अच्छी कीमत पर बिक सकें.