ज्यादातर पशुपालक अपने दुधारू पशुओं को भरपूर पोषण नहीं देते हैं.
ऐसे में उनके दुधारू पशु दूध देन कम कर देते हैं.
हम आपको गायों को खिलाएं जाने वाले ऐसे आहारों के बारे में बता रहे हैं जिससे उनका दुग्ध उत्पादन बढ़ जाता है.
जौ और जई की चर ये पौधे दुधारू पशुओं के लिए दुग्धवर्धक हैं. जौ का तो सूखा भूसा भी खिलाया जा सकता है
ज्वार की चरी चारों में सर्वोत्तम है. इसे हरी, सूखी या साइलेज-रूप में सभी तरह से खिलाते हैं.
दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए दुधारू पशुओं को चारे के रूप में मक्का भी दिया जा सकता है.
ग्वार और लोबिया दुधारू पशुओं को देना फायदेमंद है.
सरसों की चरी हरी नर्म और सिंगरीदार सरसों को दूसरे चारों के साथ मिलाकर खिलाने पर दुधारू पशु में दूध की मात्रा में बढ़ोतरी होती है.
मटर में नर्म फलियों के आने पर इसे दुधारू पशु खिलाएं. इसमें कार्बोहाइड्रेट बहुत होते हैं. इससे पशुओं में दुग्ध उत्पादन का स्तर बढ़ सकता है.
उड़द तथा मूंग भी दुधारू पशुओं को देना चाहिए. इसमें प्रोटीन की मात्रा बहुत अधिक होती. यह भी दुग्ध उत्पादन बढ़ाने में फायदेमंद है.