अत्याधुनिक तकनीक की मदद से फसल में लगने वाले रोगों की समस्या से निजात दिलाने के लिए एआई का सहारा लिया जाएगा.
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) ने एआई आधारित एक ऐसा मोबाइल ऐप विकसित किया है, जिसकी मदद से किसान खुद अपनी फसलों के डॉक्टर बन सकेंगे.
इसे 'फसलों के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित रोग पहचान तंत्र' यानी AI-DISC नाम दिया गया है.
एआई डिस्क का पूरा नाम 'डिजीज आइडेंटिफिकेशन सिस्टम फॉर क्रॉप्स' है.
इसमें सबसे पहले किसानों को अपने स्मार्ट फोन पर गूगल प्ले स्टोर से एआई डिस्क एप को डाउनलोड कर इंस्टॉल करना होगा.
किसान को इस एप पर खुद को रजिस्टर कर लॉगइन करना होगा. इसके बाद एप पर फसलों के विकल्प की सूची खुल जाएगी.
इस सूची में से किसान को रोग की आशंका वाली फसल का चयन करना होगा.
किसान को मोबाइल फोन के कैमरे से अपने खेत में खड़ी फसल की फोटो लेकर अपलोड करनी होगी.
फोटो अपलोड होने के बाद ऐप द्वारा रोग की पहचान से जुड़ी रिपोर्ट स्क्रीन पर दर्ज हो जाएगी.
छठे स्टैप में फसल में लगे रोग का इलाज एवं उससे जुड़े अन्य रोगों के प्रबंधन के उपाय सुझाए जाएंगे. इनका पालन कर किसान अपनी फसलों को रोग मुक्त बना सकेंगे.