28 March 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
अगर आप बाकी किसानों की तरह पंरपरागत खेती नहीं कर सकते हैं तो हम आपको बता रहें हैं, घास की खेती से लाखों की कमाई का तरीका.
Credit: Pinterest
घास की खेती से लाखों की कमाई करने के लिए आपको 1 एकड़ जमीन की जरूरत होगी.
Credit: Pinterest
आपके पास जमीन है तो मार्च के पहले हफ्ते से लेकर अप्रैल के पहले हफ्ते तक खेत में मीठा दूधिया बाजरा बो सकते हैं.
Credit: Pinterest
4 -5 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से मीठे दूधिया बाजरे की बुआई करें
Credit: Pinterest
आमतौर पर प्रति एकड़ 100 टन तक इस बजारे की पैदावार मिल जाएगी.
Credit: Pinterest
100 टन प्रति एकड़ बाजरा में आप थोड़े सहजन के पत्ते और चौलाई मिला सकते हैं.
Credit: Pinterest
इसके बाद पशुपालक इस चारे को 1 रुपये प्रति किलो से भी लेते हैं तो 1 लाख रुपये की कमाई होगी.
Credit: Pinterest
अगर आप यही मीठे बाजरे की खेती 2 से 4 एकड़ में करेंगे तो सलाना 2 से 4 लाख रुपये कमा सकते हैं.
Credit: Pinterest