खीर-पूरी खिलाने से गाय-भैंसों को हो सकता है ये गंभीर रोग, लक्षण दिखें तो सावधान हो जाएं

17 October 2023

गाय-भैंसों को लोग कभी-कभार खीर-पूरी और हलवा भी खिला देते हैं. 

इसके चलते गाय-भैंसों में एसिडोसिस और अफारा रोग होने का खतरा बढ़ जाता है.

अफारा और एसिडोसिस रोग पशुओं में होने वाली एक सामान्य एवं अचानक होने वाली बीमारी है. 

पशुओं में यह रोग अधिक खाने या दूषित भोजन के कारण होता है. 

इस रोग में पशु के पेट में एसिडिटी और अमोनिया, कार्बन डाइऑक्साइड, मीथेन जैसी दूषित गैसें बन जाती हैं.

इस गैस का दबाव छाती पर पड़ता है और पशु को सांस लेने में दिक्कत होती है. 

इससे पशु बेचैन हो जाता है और एक तरफ बैठ या लेट जाता है. पैर पटकने लगता है. 

यदि इस स्थिति का तुरंत इलाज न किया जाए तो पशु कुछ ही घंटों में मर जाता है.