ये वाली चॉकलेट खाकर खूब दूध देंगी गाय-भैंस

04 July, 2023

By: Aajtak.in

भारतीय वैज्ञानिकों ने गाय-भैंसों के लिये पोषण से भरपूर चॉकलेट का आविष्कार किया था. 

इसकी मदद से गाय-भैंसों को सही पोषण मिलेगा और वे अधिक दूध देंगी.

डेयरी फार्मिंग करने वाले पशुपालकों के बीच ये चॉकलेट काफी फेमस हो रही है. 

ये गाय और भैंस के साथ-साथ दुधारु पशुओं में दूध देने की क्षमता को बढ़ाती है.

ये चॉकलेट सिर्फ जुगाली करने वाले पशुओं के लिये डिजाइन की गई है. 

ये कोई साधारण चॉकलेट नहीं है, बल्कि इसमें सरसों की खल, कैल्शियम, जिंक, नमक, कॉपर, मैग्निशियम और चोकर आदि खनिज पदार्थ भी मौजूद है. 

इस चॉकलेट के खाने से पशुओं की दीवार और जमीन चाटने की आदत खत्म होती है.

इससे पशुओं की पाचन क्षमता भी मजबूत होती है और उनमें भूख बढ़ती है. इससे उनके दूध देने की क्षमता में बढ़ोतरी होती है.

इस चॉकलेट को आप भारतीय पशु अनुसंधान केंद्र बरेली से ले सकते हैं.