11 March 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
प्याज की खेती कमाई का एक अच्छा विकल्प है. साल भर प्याज की डिमांड बनी रहती है. प्याज के लिए मार्च का महीना महत्वपूर्ण होता है.
Credit: Pinterest
प्याज का कंद बड़ा और मोटा साथ ही फसल जल्दी तैयार करना चाहते हैं तो चलिए आपको बताते हैं प्याज में कौन सी ऐसी खाद दे...
Credit: Pinterest
प्याज के कंदो को बड़ा करने तथा गुणवत्ता में सुधार करने के लिए खाद सबसे विशेष भूमिका निभाती है. जिसमें पोषक तत्व अगर भरपूर मिलेंगे तो प्याज की फसल बढ़िया होगी.
Credit: Pinterest
कृषि विशेषज्ञयों कि माने तो नाइट्रोजन फास्फोरस और पोटाश प्याज की फसल को चाहिए होते हैं.
Credit: Pinterest
मात्रा की बात करें तो 1 एकड़ में 20 किलो ग्राम नाइट्रोजन, 10 किग्रा पोटाश, और 5 किलोग्राम सल्फर का छिड़काव करना चाहिए.
Credit: Pinterest
मार्च महीना खाद डालने के लिए सही रहता है. प्याज के कंद अगर बड़े मजबूत बनाने हैं तो बोरान, जिंक, सल्फेट का छिड़काव कर सकते हैं.
Credit: Pinterest
मार्च में तापमान बढ़ने लगता है. इस समय फसल को सिंचाई की जरूरत होती है. प्याज की आपको सप्ताह में एक बार सिंचाई करनी चाहिए.
Credit: Pinterest
प्याज की खेती वाली मिट्टी में नमी होनी चाहिए, लेकिन जल भराव लंबे समय तक नहीं होना चाहिए. खेत में जल निकासी की बढ़िया व्यवस्था होनी चाहिए.
Credit: Pinterest
प्याज की फसल 110-120 दिन में तैयार हो जाती है, तब तक फसल का खास ध्यान रखना होता है.
Credit: Pinterest