सर्दियों में चमेली के पौधे पर नहीं आ रहे फूल तो अपनाएं ये तरीका

20 Dec 2024

Credit: Pinterest

सर्दियों का मौसम आते ही बागवानी के शौकीन लोग अपने छत पर बागवानी शुरू कर देते हैं.

इस मौसम में फूलों की देखभाल और बागवानी का आनंद उठाना एक अलग ही सुखद अनुभव होता है.

लेकिन कई बार लोग यह शिकायत करते हैं कि उनके चमेली के पौधे पर सर्दियों के दौरान फूल नहीं आ रहे हैं.

चमेली के पौधे को अच्छी धूप की आवश्यकता होती है. इसलिए ध्यान रखें कि कम से कम 5 घंटे पौधे को धूप जरूर मिले.

चमेली के पौधे को अत्याधिक पानी की आवश्यकता नहीं होती, परंतु मिट्टी को हल्का नम रखना जरूरी होता है.

सर्दियों में पौधे को नियमित रूप से खाद देने की आवश्यकता होती है. एक महीने में एक बार जरूर खाद डालें.