कई लोगों को गार्डनिंग का शौक होता है. लोग अपने घर की बालकनी-आंगन में अलग-अलग किस्म के पेड़-पौधे लगाते हैं.
कई लोगों को शौक होता घर में रंग-बिरंगे फूल उगाने का. अगर आप भी फूल उगाने का शौक रखते हैं तो सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है और आप अपने घर में कई तरह के फूल उगा सकते हैं.
गुलाब को सर्दियों के मौसम में उगाया जाता है. सर्दियों की शुरुआत में आप घर पर बहुत आसानी से लाल, सफेद या पिंक कलर का गुलाब लगा सकते हैं. इसकी महक और रंगों से आपका घर बेहद सुंदर लगेगा.
सर्दियों के मौसम में डहेलिया को उगाया जाता है. खुले धूप वाले आंगन, बरामदे या बागिचे में इसे आराम से लगाया जा सकता है. अगर डहेलिया के रंगों की बात करें तो आप घर पर लाल, पीला या बैंगनी रंग के फूल उगा सकते हैं.
गेंदे के फूल की महक लगभग हर किसी का मन मोह लेती है. सर्दियों के दिनों में आप इसे आराम से लगा सकते हैं. इसे कम धूप या पूरे धूप वाले स्थानों पर लगाया जा सकता है.
सर्दियों के दिनों में आप ब्राचीकम का पौधा भी लगा सकते हैं. इसके लिए दिसंबर, जनवरी या फरवरी का महीना सही है.
इसे 'पॉट मैरीगोल्ड' भी कहा जाता है.यह फूल ठंडी जलवायु परिस्थितियों में जीवित रह सकता है. यह ऐसा प्लांट है जो सीधी धूप और पार्शियल शेड में अच्छी तरह से खिलते हैं.