मूंग-उड़द की फसल को रोग से बचाने के लिए करें ये उपाय, कृषि विभाग ने जारी की एडवाइजरी

26 Aug 2024

Credit: Pinterest

दलहन की खेती करने वाले किसानों को अच्छी पैदावार के लिए फसल को कीटों और रोगों से बचाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

Credit: Pinterest

बारिश के मौसम में दलहन के खेत में कई दिनों तक पानी भरने से पौधों में बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.

Credit: Pinterest

फसल को बचाने के लिए किसानों के लिए कृषि विभाग की ओर से कुछ उपाय बताए गए हैं. तो चलिए जानते हैं. 

Credit: Pinterest

मूंग और उड़द की फसल में दो कीट रोग पीला चितकबरी या मोजेक रोग और सर्कोस्पोरा पत्ती धब्बा रोग का खतरा बढ़ जाता है. 

Credit: Pinterest

कृषि विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार, उड़द और मूंग फसल में पीला चितवर्ण रोग जिसे पीला चितकबरी या मोजेक रोग का खतरा रहता है. 

Credit: Pinterest

इस रोग के प्रकोप से पौधे की पत्तियों पर पीले सुनहरे चकत्ते पड़ जाते हैं. रोग के अधिक बढ़ने पर पूरी पत्ती पीली पड़ जाती हैं.

Credit: Pinterest

पीला चितकबरी या मोजेक रोग से बचने के लिए बीज की बुवाई जुलाई के पहले हफ्ते तक कतारों में करनी चाहिए.

Credit: Pinterest

शुरुआती समय में ही पीला चितकबरी या मोजेक रोग से ग्रसित पौधों को उखाड़कर नष्ट कर देना चाहिए. 

Credit: Pinterest

पीला मोजेक रोग से फसल को बचाने के लिए रोग ग्रसित पौधों को उखाड़ कर खेत से दूर फेंकना चाहिए या जला देना चाहिए. 

Credit: Pinterest

किसान फसल को बचाने के लिए डायमिथोएट 30 EC कीटनाशक 1 ली प्रति हेक्टेयर के हिसाब से करीब 600 लीटर पानी में घोलकर खेत में छिड़काव करें.

Credit: Pinterest

ज्यादा बारिश वाले राज्यों में मूंग और उड़द फसल में सर्कोस्पोरा पत्ती धब्बा रोग का प्रकोप देखा जा रहा है. सर्कोस्पोरा पत्ती धब्बा रोग से फसल को बचाने के लिए किसान ध्यान दें कि खेत में पौधे घने नहीं होने चाहिए.

Credit: Pinterest

इस रोग के लक्षण दिखने पर किसान मैंकोजेब 75 डब्लूपी कीटनाशक को 2.5 ग्राम लीटर या फिर कार्बेन्डाजिम 50 डब्ल्यूपी 1 ग्राम की कीटनाशक को प्रति लीटर पानी में घोल 2-3 बार खेत में छिड़काव कर लें. 

Credit: Pinterest