सर्दियों में मछली पालन के लिए अपनाएं ये टिप्स, इस तरह करें तालाब की देखभाल

06 Nov 2024

Credit: Pinterest

सर्दियों के मौसम में मछली पालकों को कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

ठंडे पानी से मछलियां जल्दी बीमार हो जाती हैं. ज्यादा ठंडे पानी से तालाब के पानी के ऑक्सीजन पर भी असर पड़ता है.

सर्दियों में तापमान में गिरावट के कारण मछलियों की वृद्धि दर प्रभावित होती है. इसलिए, मछली पालन के व्यवसाय में तालाब की उचित देखभाल की आवश्यकता होती है.

मछली तालाब के पानी के तापमान पर ध्यान देना बहुत आवश्यक है.तापमान को सामान्य बनाए रखने के लिए तालाब के किनारे पर पौधे या प्लास्टिक की शीट्स का उपयोग किया जा सकता है.

सर्दियों में मछलियों की पाचन प्रक्रिया धीमी हो जाती है, इसलिए उन्हें हल्का और पौष्टिक भोजन देना चाहिए. मछलियों के आहार में प्रोटीन की मात्रा को भी नियंत्रित रखना आवश्यक है.

तालाब की सफाई पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए.सर्दियों में पानी की सतह पर जमी काई और पत्तियों को नियमित रूप से साफ करते रहना चाहिए ताकि पानी की ऑक्सीजन आपूर्ति बाधित न हो.

तालाब के पानी की गुणवत्ता को बनाए रखें. तालाब से पत्तियों-मलबे को हटाने के लिए जाल का इस्तेमाल करें. तालाब का पानी साफ रखने से मछलियों को फायदा होता है.

तालाब के पानी की सतह पर बर्फ ना जमने दें. तालाब का पानी बहुत ज्यादा ठंडा होने से रोकने लिए एरियेटर का इस्तेमाल करें. सर्दियों के दौरान तालाब और उसके पानी को हमेशा साफ रखें. 

पानी के फिल्ट्रेशन सिस्टम को एक्टिव रखें. ट्यूबवेल या पंपसेट से तालाब में पानी री साइकिल करें.  पानी री साइकिल करने से नुकसानदायक गैसों को रोका जा सकता है.

कभी भी तालाब में ऑक्सीजन की कमी न होने दें.  ऐसी मछली का पालन करें जो लचीली हो जो जरूरत पड़ने पर सर्दियों के दौरान तालाब की बाहरी सतह पर भी जिंदा रह सके.