6 Jan 2025
Credit: Credit Name
हमारे देश में अब लोग घर पर ही फल-सब्जी के पौधे लगाने लगे हैं. इसमें नींबू का नाम सबसे आगे है.
Credit: Pinterest
लेकिन कुछ लोगों की शिकायत होती है कि उनके पौधे में मन मुताबिक फल नहीं आते.
Credit: Pinterest
नींबू के पौधे से अधिक फल पाने के लिए बस कुछ ट्रिक्स फॉलो करनी होंगी.
Credit: Pinterest
सबसे पहले ऐसी जगह को चुने जहां हवा और धूप पर्याप्त मात्रा में पौधे को मिले.
Credit: Pinterest
दूसरा- मिट्टी के साथ वर्मी कंपोस्ट या गोबर की खाद जरूर मिलाएं
Credit: Pinterest
तीसरा- पौधे की सूखी पत्तियां और टहनियों की कटाई-छटाई करते रहें.
Credit: Pinterest
चौथा- पौधों की जड़ में छाछ और नीम के पानी का छिड़काव करें .
Credit: Pinterest
इससे पौधों में कीट नहीं लगेंगे, कुछ ही दिन में पौधों में खूब फल आएंगे.
Credit: Pinterest
नोट- खबर सामान्य जानकरियों पर आधारित है.