10 Mar 2024
आज हम आपको बताएंगे बालकनी में हरी मिर्च उगाने के आसान तरीके, जिससे आप कम जगह में ही मिर्च की ज्यादा पैदावार कर सकते हैं.
इसके लिए सबसे पहले एक बड़ा सा गमला लें और बालकनी में सही जगह का चुनाव करें.
अब गमले में खाद और मिट्टी मिक्स करके भर दें. इससे पौधे को जरूरी उर्वरक मिलता रहेगा.
उसके बाद बीज को 2 से 3 इंच की गहराई से मिट्टी में लगा दें. इसके अलावा पौधे में दिन में एक बार पानी जरूर डालें.
मिर्च के पौधे में 15 दिन के अंतराल से गोबर या जैविक खाद का ही उपयोग करें.
मिर्च के पौधे को धूप की काफी आवश्यकता होती है. ऐसे में इसे धूप वाली जगह पर रखें.
कई बार पौधे पर कीट लग जाते हैं. ऐसे में नीम के तेल या जैविक कीटनाशक से नियंत्रित करें.
पौधे में हरी मिर्च लगने में करीब 60-70 दिनों का समय लगता है.