सूख रहा गमले में लगा टमाटर का पौधा? फॉलो करें ये टिप्स

10 June 2023

By: Aajtak.in

गर्मियों में टमाटर के पौधे के मुरझाने की समस्या आती रहती है.

पर्याप्त पानी न मिलने से टमाटर का पौधा मुरझाने लगता है. ऐसे में पहले मिट्टी चेक करें.  यदि यह सूखी है, तो पौधे को गहराई से पानी दें.

हालांकि, जरूरत से ज्यादा पानी देना भी पौधे के मुरझाने का कारण बन सकता है.

अधिक पानी मिलने से पौधे की जड़ें सड़ने-गलने लगती हैं. इस वजह से वे पानी और अन्य पोषक तत्वों को अवशोषित नहीं कर पाती और पौधा सूखने लगता है.

यदि मिट्टी अधिक गीली रहती है, तो पौधे को धूप में रखें और गमले का ड्रेन होल भी चेक करें, कहीं बंद तो नहीं है. आगे से पानी उचित मात्रा में दें.

टमाटर की पौध  को ट्रांसप्लांट करने के बाद भी सीडलिंग मुरझाने  की समस्या देखी जा सकती है. 

ऐसे में टमाटर की पौध को गमले या गार्डन में ट्रांसप्लांट करने से पहले उसे कुछ दिनों तक सुबह की धूप में रखें. हफ्ते तक ऐसा ही करें. इससे सीडलिंग मुरझाती नहीं है.

टमाटर की निचली पत्तियों को मिट्टी के संपर्क में आने से रोकें या इन्हें हटा दें.  क्योंकि जमीन या मिट्टी के नजदीक वाली पत्तियों में जल्दी फंगस लगती है. इससे पौधा सूखने लगता है.