30 Mar 2024
Credit: Aajtak.in
खरीफ फसल से पहले रबी फसल की खेती होती है, जिसकी अभी कटाई का काम चल रहा है.
ऐसे में रबी फसलों की खेतों में कटाई के बाद कुछ खास बातों का ध्यान रखना होता है.
इसे करने से खरीफ फसलों को काफी फायदा मिलता है और अच्छी पौदावार होती है.
रबी फसल की कटाई के बाद खेतों से बचे अवशेष की सफाई आवश्य कर लें.
क्योंकि अवशेष रहने से मिट्टी में बीमारियों का खतरा रहता है. उर्वरक क्षमता पर भी असर होता है.
फसलों की कटाई के बाद खेतों की अच्छी से जुताई करें. इससे मिट्टी को फायद मिलता है.
अवशेष हटाने के लिए उसे खेतों में न जलाएं, यह खेतों के लिए काफी नुकसानदायक है.