सड़क पर गोबर फेंक कर किसानों का विरोध प्रदर्शन, जानें सरकार से क्यों हैं नाराज

10 Dec, 2023

Credit: @ramanmann1974

फ्रांस के किसान सरकार के नियमों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

किसानों का कहना है कि वे सरकार अत्यधिक कठोर नियमों के तले दब गए हैं.

किसान इसके अलावा विदेशी मांस के आयात का विरोध कर रहे हैं, उनका मानना है कि ऐसे करने से उनकी आय में इजाफा होगा.

फ्रांस के ब्रिटनी क्षेत्र के किसानों ने सरकार की नीतियों के विरोध के लिए एक अनोख तरीका किया है.

यहां के किसानों ने सरकारी कार्यालयों तक ट्रैक्टरों के साथ मार्च किया.

Credit: Credit name

इसके अलावा सरकारी कार्यालयों के बाहर गोबर का छिड़काव किया.

साथ ही किसानों ने वहां पुआल और घास भी फैला दिया. साथ ही खराब टायर्स भी सड़क पर छोड़ दिए हैं.