गजब! सेब, नींबू से संतरे तक... एक ही पेड़ पर उगाए जाते हैं 8 तरह के फल

06 Sept 2023

By: aajtak.in

अगर आपको बताया जाए कि एक पेड़ पर 8 अलग-अलग तरह के फल पैदा होते हैं तो शायद ही आप विश्वास करें. 

दुनिया में ऐसा पेड़ भी है और उस पर सेब से लेकर नाशपाती तक अलग-अलग फल पैदा होते हैं.

आठ तरह के फलों वाले इस पेड़ को फ्रूट सैलेड ट्री के नाम से पहचाना जाता है. 

इसके अलावा इसे साइट्रस, स्‍टोन फ्रूट, मल्‍टी-ऐपल और मल्‍टी-नाशी ट्री के नाम से भी पहचाना जाता है. 

ऑस्‍ट्रेलियाई दंपति जेम्‍स और केरी वेस्‍ट ने 1990 में फ्रूट सैलेड ट्री का कॉन्‍सेप्‍ट पेश किया था.

फ्रूट सैलेड ट्री में समन प्रजाति के 6 से 8 फल एकसाथ पैदा हो सकते हैं.

इसमें सेब, नींबू, संतरे और केले एकसाथ एक पेड़ पर पैदा किए जा सकते हैं.

पहला फ्रूट सैलेड ट्री ऑस्‍ट्रेलिया में ही तैयार किया गया था. 

इसके बाद जेम्‍स और केरी वेस्‍ट ने इसे कई देशों में बांटा. 

उन्‍होंने फ्रूट सैलेड ट्री की तीन अलग-अलग प्रजातियां तैयार की हैं. 

तीनों प्रजातियों में अलग-अलग तरह के कई फल एकसाथ एक समय में पैदा होते हैं.