लंपी से भी खतरनाक, इस रोग के चलते गाय-भैंस की हो सकती है मौत!

21 Sep 2023

By: आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

उत्तर प्रदेश के पूर्वी क्षेत्रों में लंपी वायरस ने एक बार फिर से पैर पसारने शुरू कर दिए हैं.

हालांकि, हम आपको लंपी से भी खतरनाक बीमारी के बारे में बताएंगे, जो मवेशियों को होती है.

दुधारू पशुओं को गलघोंटू नामक खतरनाक बीमारी होती है. 

ये बीमारी होने पर पशुओं की आकाल मृत्यु तक हो जाती है. 

यह पशुओं में होने वाली छूतदार बीमारी है. मई-जून में गाय-भैंसों में इस बीमारी के होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. 

गाय-भैंसों में यह रोग जीवाणुओं के माध्यम से पनपता है.

अगर आपका पशु अस्वच्छ स्थान पर है तो जीवाणु उसपर तेजी से आक्रमण करेंगे. पशुओं में इस रोग का फैलाव भी बेहद तेजी से होता है.

इस रोग के दौरान पशुओं को करीब 105 से 106° फॉरेनहाइट तक तेज बुखार रहेगा. उनकी आंखें लाल एवं सूजी हुई नजर आएंगी. 

नाक, आंख एवं मुंह से स्त्राव होगा. गर्दन, सिर या आगे की दोनों टांगों के बीच सूजन दिखाई देगा. 

सांस लेते समय घुर्र-घुर्र की आवाज होगी. सांस लेने में कठिनाई के कारण दम घुटने से पशु की मौत हो सकती है.

रोग की सूचना निकट के पशु चिकित्सालय में दें एवं रोगी पशु का तुरंत उपचार कराएं. इस रोग का टीका निकटतम पशु चिकित्सा संस्था से अवश्य लगवाएं. 

रोगी पशु को नदी, तालाब, पोखर आदि में पानी न पीने दें. ऐसे में स्वस्थ पशुओं को चारा, दाना, पानी अलग कर दें. साथ ही उनके रहने का स्थान भी रोगी पशुओं से अलग कर दें. 

इसके अलावा रोगी पशुओं का दूध पीने से बचें.