आज कल ज्यादातर लोग अपने घरों में तरह-तरह के पेड़-पौधे लगाते हैं.
धनिया, मिर्च जैसे पौधे लोग आसानी से घर में उगा लेते हैं, लेकिन अगर किसी फल को उगाने की बात आती है तो ज्यादातर लोगों को लगता है कि ये मुश्किल काम है.
आज हम आपको एक ऐसे फल को घर में उगाने की जानकारी दे रहे हैं जो ज्यादातर लोगों को पसंद होगा.
आइए जानते हैं गमले में कैसे उगाएं स्ट्रॉबेरी. जान लीजिए प्रोसेस.
सबसे पहले किसी नर्सरी से स्ट्राबेरी का एक पौधा लेकर आ जाएं जिसमें पौधे की जड़ बिल्कुल अच्छी होनी चाहिए और पत्ते हरे-भरे होने चाहिए.
अब इसे लगाने के लिए तकरीबन 12 इंच की चौड़ाई वाला गमला लेकर आ जाएं. गमले में नीचे की साइड पानी निकलने के लिए छेद होना चाहिए.
अब गमले के लिए पॉटिंग मिक्स तैयार कर लें. पॉटिंग मिक्स के लिए 50% गोबर की खाद, 50% कोकोपीट और 2 मुट्ठी नीम की खली का इस्तेमाल करें.
नीम की छाल जरूर डालिए. इससे आपका पौधा फंगस से बचा रहेगा. वहीं, कोकपिट के अलावा आप सामान्य मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं. ध्यान रहे कि मिट्टी भुरभुरी होनी चाहिए.
सबसे पहले, आप गमले के छेद के ऊपर, किसी टूटे गमले के टुकड़े दाल दें. फिर छोटे-छोटे पत्थरों की एक परत बनाएं.
अब गमले में 2 इंच तक पॉटिंग मिक्स डाल दें. एक बार पॉटिंग मिक्स डालने के बाद, नर्सरी से लाए हुए पौधे को गमले के बीचों-बीच रखें. इसमें वापस से पॉटिंग मिक्स डाल दें.
ध्यान रहे, जहां से पौधे की पत्तियां निकल रही हैं. वहीं, तक पॉटिंग मिक्स डालें.
अब इसको थोड़े दिन ऐसी जगह रखें जहां ज्यादा धूप नहीं आती हो. साथ, ही इस पौधे को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती इसलिए थोड़ा-थोड़ा ही पानी डालें.
पौधा लगाने के दो महीने क बाद इसमें फूल निकल आएंगे.
एक बार जब फूल निकल आएं तो इस गमले को ऐसी जगह रख दें जहां घर के बाकी फूल वाले पौधे रखे हों. इससे परागण के कारण फूल को फल में बदलने में कम समय लगेगा.
फल आते ही गमले की मिट्टी में सूखी लकड़ी के टुकड़े डाल दें. इससे फल में फंगस लगने का खतरा कम रहेगा.