कब बदलनी चाहिए गमले की मिट्टी और किन बातों का रखें ध्यान? जान लीजिए

21 Aug 2024

Credit: Pinterest

आज के समय में काफी लोग किचन गार्डनिंग करते हैं.घर में गार्डनिंग करने से पहले कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना जरूरी है.

Credit: Pinterest

अगर आप भी अपने घर में ग्रो बैग या गमले में गार्डनिंग करते हैं तो समय-समय पर मिट्टी की देखभाल जरूरी है.

Credit: Pinterest

मिट्टी के पोषक तत्व समय के साथ कम होने लगते हैं. जिससे मिट्टी की गुणवत्ता कम हो जाती है.

Credit: Pinterest

पौधों में अच्छे फल, फूल और सब्जियों के लिए हर दो साल में मिट्टी बदलने की जरूरत होती है.

Credit: Pinterest

मिट्टी की गुणवत्ता कम होने पर पौधे खराब हो सकते हैं. आइए जानते हैं गमले की मिट्टी कब बदलनी चाहिए.

Credit: Pinterest

जब भी आपको गमले की मिट्टी बदलनी हो उससे दो-तीन दिन पहले मिट्टी को अच्छे से गीला कर लें.

Credit: Pinterest

तीन दिन बाद खुरपी की मदद से पुरानी मिट्टी को आराम से धीरे-धीरे निकालें.

Credit: Pinterest

मिट्टी निकालते समय इस बात का ध्यान रखें कि पौधे की जड़ न कटे.

Credit: Pinterest

गमले से पौधा निकालने के बाद अब नई मिट्टी डालकर रेत और वर्मी कंपोस्ट जरूर मिलाएं.

Credit: Pinterest

अब गमले में नया पौधा डालकर जड़ को हल्‍के हाथों से मिट्टी को दबाकर हल्‍का पानी डालकर छांव में रख दें.

Credit: Pinterest