25 NOV 2024
Credit: Pinterest
आपको बता दें कि सर्दियां शुरू होने के साथ अपराजिता का डोरमेंसी पीरियड भी शुरू हो जाता हैं.
इस समय अपराजिता की पत्तियां सूखकर गिरने लगती हैं. कुछ टिप्स को अपनाकर आप अपराजिता को सूखने से बचा सकते हैं.
सर्दियों में धूप न मिलने के कारण अपराजिता का पौधा सूखने लगता है, इसलिए पौधे को धूप जरूर दिखाएं.
पौधे में ज्यादा पानी न डालें, इसकी जड़े सड़ सकती हैं. मिट्टी सूखी होने पर ही पानी डालें.
सर्दियों में किसी भी तरह के खाद या फर्टिलाइजर का इस्तेमाल न करें, इससे पौधा सूख सकता है.
सर्दियों में फंगस से पौधों को बचाने के लिए मिट्टी में एक छोटी चम्मच पिसी हुई हल्दी डालें.
अगर पौधे में फलियां बन रही हैं तो उसे तोड़कर अपने पास रख लीजिए, इससे पौधे की एनर्जी बचेगी और अगले सीजन में इसे लगा सकते हैं.
रात की ओस से पौधे को बचाना होगा नहीं तो पत्तियां पीली पड़ सकती है और पौधा सूख सकता है.
सर्दियों में कभी भी पौधे की कटाई-छटाई न करें और अगर पत्तियां पीली हो रही हैं तो उसे समय-समय पर निकाल दें.