गार्डनिंग का शौक बहुत लोगों को होता है, लेकिन पेड़- पौधों की देखरेख कैसे करनी है इसकी कम जानकारी के चलते लोगों के पेड़-पौधे सूखने लग जाते हैं.
ऐसे में हम उन लोगों के लिए कुछ खास टिप्स लेकर आए हैं जो गार्डनिंग का शौक तो रखते हैं लेकिन उसे पूरा नहीं कर पाते.
अगर आप पहली बार गार्डनिंग करने जा रहे हैं तो ये टिप्स आपके बहुत काम आएंगी.
गार्डनिंग के लिए आप ऐसे पौधों का चुनाव करें जो आसानी से फल-फुल सकें और जल्दी खराब भी नहीं हों.
वहीं, जब आप कोई पौधा घर ला रहे हैं तो ध्यान रखिए कि आप घर पर मुरझाया हुआ पौधा ना लाएं. खिले-खिले पौधे आपको घर लाने चाहिए.
पौधों की ग्रोथ के लिए सबसे जरूरी है कि आप जो भी पौधा ला रहे हैं उसके लिए सही मिट्टी का चुनाव करें.
अगर आप नर्सरी से पौधे ला रहे हैं तो वहां माली या नर्सरी वालों से सभी पौधों के लिए किस तरह की मिट्टी इस्तेमाल करनी है ये पूछ कर आएं.
अगर आप घर के गार्डन में पौधे लगा रहे हैं तो ध्यान रखिए कि जब भी पौधों को लगाए तो एक पौधे से दुसरे पौधे के बीच में लगभग दो गज की दूरी ज़रूर रखें.
पास-पास पौधों को लगा देने से दोनों पौधों को नुकसान होने का चांस रहता है.
पेड़-पौधों को फलने-फूलने के लिए सबसे जरूरी है कि आप ऐसी जगहों पर पौधे लगाएं जहां सही तरीके से धूप आती है. वहीं पेड़ों को नियमित रूप से पानी देना भी जरूरी है.
हालांकि, कई पौधे होते हैं जिन्हें रोजाना पानी देने की जरूरत नहीं होती है. वहीं, कुछ पौधों को कम धूप चाहिए होती है. इसलिए जब आप नर्सरी से पौधा ला रहे हैं तो उन पेड़ों की जानकारी जरूर ले लें जिन्हें कम धूप और रोजाना पानी की जरूरत नहीं होती.