सर्दी के मौसम में पेड़-पौधों पर नहीं पड़ेगा पाले का असर, ये टिप्स आएंगे काम

15 Nov 2024

ठंड का मौसम शुरू हो गया है. ऐसे में पेड़-पौधों को ठंड और पाले से बचाना बेहद जरूरी होता है. इसलिए आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे टिप्स, जिनकी मदद से सर्दियों में भी आपके प्लांट्स हरे-भरे बने रहेंगे. 

Image: Pinterest

सर्दियों में पौधों में ज्यादा पानी नहीं देना चाहिए, क्योंकि इस मौसम में वैसे ही बहुत नमी होती है. जरूरत से ज्यादा पानी देने से पौधों की जड़ में सड़न, रोग या फंगस का खतरा होता है. 

Image: Pinterest

पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए उन्हें पर्याप्त धूप में रखें. सर्दी के मौसम में धूप थोड़ी कम होती है, इसलिए आप गार्डन में पौधे लगाएं या गमले में दिनभर की धूप आने का रास्ता जरूर बनाएं. 

Image: Pinterest

ठंड के मौसम में गमले की पुरानी मिट्टी को जरूर बदल दें. इससे एयरेशन को बढ़ावा मिलेगा और पौधों की ग्रोथ बढ़ जाएगी, क्योंकि पुरानी मिट्टी में लगातार पानी या नमी होने से फंगस का खतरा बढ़ जाता है.

Image: Pinterest

पौधों की सही ग्रोथ के लिए हर 30-45 दिनों में उचित मात्रा में वर्मी कंपोस्ट खाद डालें. जब पौधे अंकुरित होने के स्टेज पर हों तो नारियल के छिलकों से बनी कोकोपीट दें. इसके अलावा किचन वेस्ट से बनी खाद का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. 

Image: Pinterest

पौधों में नई कोपल लाने के लिए सूखे पत्तों या टहनियों की कटाई-छंटाई करके उन्हें अलग कर दें. पौधों के साथ अगर कोई खरपतवार उग आए हैं तो उन्हें हटाकर अलग करें. पौधों की प्रूनिंग के लिए कटर का इस्तेमाल करें और टहनियों को तिरछा काटें. इससे नई कोपल आसानी से फूटेंगी.