गार्डन में फिटकरी के इस्तेमाल के चमत्कारिक फायदे, आप भी रह जाएंगे हैरान

10 July, 2023

By: Aajtak.in

पेड़-पौधों के लिए फिटकरी एक कीटनाशक है.

किसी पेड़ या पौधे में चींटी या कीड़े लग रहे हैं तो आपको केवल एक काम करना है, फिटकरी को या तो गमले के नीचे रख दें, या फिर गमले की मिट्टी में मिक्‍स कर दें. 

फिटकरी मिट्टी की शक्ति को भी बढ़ाती है. 

दरअसल, फिटकरी में एल्युमिनियम सल्फेट और पोटेशियम सल्फेट के मिश्रण के कारण, इसमें पोटेशियम के विभिन्न रासायनिक गुण होते हैं जो पौधों के लिए उपयोगी होते हैं.

एक छोटी पाउण्डी फिटकरी को पानी भरे बर्तन में डालें.

फिटकरी को कुछ घंटों तक पानी में भिगोने दें ताकि यह पानी में अच्छी तरह से डिसॉल्व हो जाए.

फिटकरी का पानी एक अलग बर्तन में छान लें. इसके बाद एक छोटी मात्रा में दवा के रूप में इस्तेमाल करें. यह कीटनाशक रोगों और कीटों से लड़ने में मदद करता है.

हालांकि अधिक मात्रा में फिटकरी का इस्तेमाल करने से पौधों के पत्ते जल सकते हैं और उनका विकास रुक सकता है.

अगर फिटकरी का पानी भिगोए बिना ही सीधे पौधों पर डाल दिया जाता है, तो यह पत्तों को जला सकता है.