हरसिंगार का पौधा (Parijat tree) औषधीय गुणों से भरपूर होता है. साथ ही, हिंदू धर्म में भी इसका खास महत्व है.
यही वजह है ज्यादतर लोग घरों में हरसिंगार का पौधा लगाते हैं. हरसिंगार के पौधे में बेहद सुंदर और खुशबूदार फूल भी आते हैं.
लेकिन गार्डनिंग के वक्त की गईं कुछ गलतियों के चलते इस पौधे में फूल आना बंद हो जाते हैं. आइए जानते हैं आपकी कौन सी गलतियों के चलते हरसिंगार के पौधे में नहीं आ रहे फूल.
हरसिंगार के पौधे को अगर बहुत ज्यादा और कड़ी धूप मिले तो ये पौधा खराब होने लगता है और इसमें फूल नहीं आते हैं.
इस पौधे को सुबह के वक्त, जब सूरज की रोशनी हल्की होती है, सीधे सूरज की रोशनी में रखें. वहीं, जब दिन में कड़ी धूप होने लगे तो इसे ऐसी जगह रखें जहां सूरज की सीधी रोशनी इसपर ना पड़े.
इस पौधे को कम से कम साल में दो बार खाद की जरूरत होती है. खासकर, जिस सीजन में इसमें फूल निकलते हैं (अगस्त से दिसंबर) इसमें आपको खाद या वर्मीकम्पोस्ट डालना चाहिए.
हरसिंगार के पौधे को सबसे बड़ा खतरा जमे हुए पानी से होता है, जिससे इसकी जड़ें सड़ जाती हैं.
हो सकता है कि आपके पौधे में पानी जमने से इसमें फूल नहीं आ रहे हों. ऐसा होने पर आपको देखना चाहिए कि पौधे की मिट्टी में नमी तो नहीं है.
अगर आपको लग रहा है कि पौधे की मिट्टी में नमी है तो आपको कुछ दिनों तक पानी नहीं डालना चाहिए.