14 Oct 2024
Credit: Pinterest
अगर आपको भी गार्डेनिंग का शौक है तो ये आपके काम की खबर है.
Credit: Pinterest
अगर आपके घर का मनी प्लांट भी मुरझाने लगा है तो आप कुछ टिप्स को फॉलो करके पौधों को हरा-भरा बना सकते हैं.
Credit: Pinterest
अगर आपने कांच की बोतल में मनी प्लांट लगाया है तो इसका पानी 1-2 दिन में बदलें.
Credit: Pinterest
सर्दियों के मौसम में बोतल का पानी 3 से 4 दिन में बदल लें, इससे कीड़े नहीं लगेंगे.
Credit: Pinterest
अगर मनी प्लांट के पत्ते सूखने लगे तो सूखे पत्ते को छांट दें.
Credit: Pinterest
अगर मनी प्लांट गमले में लगा रखा है तो 4-6 महीने में मिट्टी की गुड़ाई कर लें.
Credit: Pinterest
मिट्टी चेंज करते समय मिट्टी में अच्छी क्वालिटी की खाद जरूर डालें.
Credit: Pinterest
अगर मनी प्लांट की ग्रोथ रूक गई है तो समय-समय पर प्रूनिंग करें.
Credit: Pinterest
मनी प्लांट को कभी भी तेज धूप में न रखें. वहीं, अगर मनी प्लांट में कीट लग गए हैं तो कीटनाशक का छीड़काव करें.
Credit: Pinterest