6 Nov 2024
Credit: Pinterest
नवंबर के महीने में आप अपने गार्डन में फूल लगाकर घर को खूबसूरत बना सकते हैं. आज आपको बताते हैं फूल लगाने के टिप्स.
नवंबर-दिसंबर के मौसम में आपको चारों तरफ फूल से सजे गार्डन और छत नजर आएंगे.
आइए जानते हैं नवंबर में कौन से फूलों के पौधे लगाकर आप अपने बागीचे को रौनक बढ़ा सकते हैं.
1. गजानिया (Gazania)
2. गुलदाउदी (Chrysanthemum)
3. डहेलिया (Dahlia)
4. गेंदा (Marigold)
5. पिटूनिया (Petunia)
6. डेन्थस (Dianthus)
7. प्रिमुला (Primula / Primrose)
8. पैन्सी (Pansy)
9. रैनुनकुलस (Ranunculus)
ये पौधे आपको किसी भी नर्सरी में 20 से 50 रुपये में मिल जाएंगे.
इन पौधों को लगाने के लिए एक भाग मिट्टी, एक भाग वर्मीकम्पोस्ट या गोबर की खाद और एक भाग रेत या कोकोपीट का उपयोग करें.