घर के गमले में आसानी से उगाएं आंवले का पौधा, ये है तरीका

09 Oct 2024

Credit: Pinterest

आजकल काफी लोग अपने घरों में फल और सब्जियां लगा रहे हैं. घर में सब्जियां, फल और फूल लगाने के कई फायदे हैं.

Credit: Pinterest

आंवले में प्रचुर मात्रा में विटामिन-सी, आयरन, कैल्शियम, प्रोटीन, फास्फोरस और कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है. 

Credit: Pinterest

तो चलिए आपको बताते हैं कि आप कैसे गमले में आंवले का पौधा लगा सकते हैं.

Credit: Pinterest

आंवला में काफी मात्रा में औषधीय गुण पाए जाते हैं. इससे अचार, जूस, पाउडर और कैंडी बनाकर बेच सकते हैं.

Credit: Pinterest

तो चलिए आपको बताते हैं घर पर आंवला लगाने का प्रोसेस

Credit: Pinterest

सबसे पहले अच्छी क्वालिटी का पौधा और गमला नर्सरी से खरीद कर लाएं.

Credit: Pinterest

इसके बाद गमले में काली मिट्टी, बालू, रेत, और गोबर की खाद मिलाकर भर दें.

Credit: Pinterest

गमले में पौधा लगाने के बाद ऊपर से थोड़ा पानी डालकर घूप वाली जगह पर रख दें.

Credit: Pinterest

आंवले के पौधे में रोज पानी डालें. इसे तेज बारिश, तेज हवा, और तेज गर्मी से बचाएं.

Credit: Pinterest

पोधों को कीट से बचाने के लिए नीम तेल का स्प्रे करें और हर महीने एक मुट्ठी खाद डालें.

Credit: Pinterest