चिलचिलाती गर्मी में पौधों को हरा-भरा रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स

21 June 2024

अगर आपको भी गार्डनिंग का शौक है और आप गर्मियों में पौधे झुलसने से परेशान हैं तो कुछ आसान टिप्स फॉलो करके पौधों को हरा-भरा रख सकते हैं.

गर्मी में पौधे झुलसने से ज्यादातर पेड़ खराब हो जाते हैं.

Credit: Credit name

गर्मी बढ़ने पर ज्यादातर लोग पौधे में जरूरत से ज्यादा पानी डाल देते हैं. 

Credit: Credit name

लेकिन ज्यादा पानी डालने से आपके पौधों को नुकसान हो सकता है.

Credit: Credit name

गर्मी और धूप के संपर्क में आने से पौधों में वाष्पोत्सर्जन शुरू हो जाता है.

Credit: Credit name

इससे पत्तियां मुरझाने लगती हैं और जल्द पेड़ खराब हो जाते है. 

Credit: Credit name

कभी भी सूर्योदय से पहले और सूर्यास्त के बाद अपने पौधों में पानी डालें.

Credit: Credit name

ज्यादा पानी डालने से बैक्टीरिया पनप सकते हैं, इससे फंगल वृद्धि हो सकती है.

Credit: Credit name