21 June 2024
अगर आपको भी गार्डनिंग का शौक है और आप गर्मियों में पौधे झुलसने से परेशान हैं तो कुछ आसान टिप्स फॉलो करके पौधों को हरा-भरा रख सकते हैं.
गर्मी में पौधे झुलसने से ज्यादातर पेड़ खराब हो जाते हैं.
Credit: Credit name
गर्मी बढ़ने पर ज्यादातर लोग पौधे में जरूरत से ज्यादा पानी डाल देते हैं.
Credit: Credit name
लेकिन ज्यादा पानी डालने से आपके पौधों को नुकसान हो सकता है.
Credit: Credit name
गर्मी और धूप के संपर्क में आने से पौधों में वाष्पोत्सर्जन शुरू हो जाता है.
Credit: Credit name
इससे पत्तियां मुरझाने लगती हैं और जल्द पेड़ खराब हो जाते है.
Credit: Credit name
कभी भी सूर्योदय से पहले और सूर्यास्त के बाद अपने पौधों में पानी डालें.
Credit: Credit name
ज्यादा पानी डालने से बैक्टीरिया पनप सकते हैं, इससे फंगल वृद्धि हो सकती है.
Credit: Credit name