एरोमा मिशन के तहत केंद्र सरकार किसानों को सुंगधित पौधों की खेती करने की सलाह देती है.
इन पौधों से दवाइयां और परफ्यूम जैसे प्रोडक्ट तैयार किए जाते हैं. साथ ही इनसे सुंगधित तेल भी बनाए जाते हैं.
इन पौधों की खास बात ये है कि औषधीय गुणों के चलते जानवर इन्हें खाना पसंद नहीं करते हैं.
जेरेनियम के पौधे से निकला हुआ तेल मार्केट में 20 हजार रुपये प्रति लीटर तक बिकता है.
पामारोजा 2500 रुपये तो सेटर्नोला के पौधे से बना तेल की बिक्री 1800 रुपये लीटर तक होती है.
लेमन ग्रास 1400 रुपये तो गुलाब तेल भी 1000 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा में बिकता है.
इन पौधों की खेती पर सरकार की तरफ से एरोमा मिशन के तहत बंपर सब्सिडी भी दी जाती है.