सबसे ज्यादा दूध देने के लिए फेमस हैं ये तीन गायें

19  July, 2023

By: Aajtak.in

किसान गौपालन की शुरुआत करने से पहले गाय की नस्लों को लेकर दुविधा में रहते हैं.

ऐसे में वह कम दूध देने वाली नस्लों की गायों का चुनाव कर लेते हैं, जिससे उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ता है. 

यहां हम आपको 3 ऐसी नस्लों की गायों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें घर लाने के बाद आप हमेशा मुनाफे में रहेंगे.

गिर गायों की गिनती भारत की सबसे ज्यादा दुधारू गायों में होती है. औसतन यह गाय 12 से 20 लीटर तक दूध देती है.  

लाल सिंधी गाय दुध उत्पादन की क्षमता में गिर गायों से कम नहीं है. औसतन यह गाय 12 से 20 लीटर तक दूध देती है.

साहिवाल गाय हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में पाली जाती है.  यह गाय भी रोजाना 10-15 लीटर से ज्यादा दूध देने की क्षमता रखती है.