बकरी पालन से कम समय में बन सकते हैं मालामाल, पशुपालक इन बातों का रखें ध्यान

26 Sep 2024

Credit: Pinterest

भारत में खेती-किसानी के साथ-साथ पशुपालन का बिजनेस काफी तेजी से बढ़ रहा है.

Credit: Pinterest

बकरी पालन का बिजनेस आप 12 से 15 हजार से शुरू कर सकते हैं. इसके लिए कई राज्य सरकार की तरफ से सब्सिडी भी दी जा रही है.

Credit: Pinterest

राजस्थान सरकार बकरी पालन के लिे रास योजना चला रही है. इस योजना के जरिए राज्य के किसानों को बकरी पालन के लिए 5 से 50 लाख तक का लोन दिया जा रहा है.

Credit: Pinterest

बकरी पालन करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. 

Credit: Pinterest

बकरी पालन खासतौर पर दूध और मीट के लिए किया जाता है. लेकिन इसके साथ ही इसके दूध काफी महंगे बिकते हैं. बकरी के दूध से कई बीमारियां ठीक होती हैं.

Credit: Pinterest

बकरी पालन के लिए आप जमुनापारी, ब्लैक बंगाल, बीटल, बरबरी, जखराना, सिरोही, तोतापुरी, सोजर और सुरती नस्ल की बकरी पाल सकते हैं.

Credit: Pinterest

जमुनापारी नस्ल की बकरी दूध देने में सबसे आगे मानी जाती है. यह बकरी चारा कम खाती है और दूध भी 2 से 3 किलो प्रतिदिन देती है.

Credit: Pinterest

सिरोही नस्ल का एक बकरा करीब 50-60 किलोग्राम और बकरी करीब 30 से 40 किलोग्राम की होती है. 

Credit: Pinterest

सिरोही बकरी 1 से 2 लीटर प्रतिदिन दूध देती है. ये नस्ल एक से डेढ़ साल में दो बार बच्चे को जन्म देती है.

Credit: Pinterest