बकरी पालन से करें लाखों की कमाई, सरकार दे रही सब्सिडी

22 Aug 2024

Credit: Pinterest

बीते कुछ साल से बकरी पालन के बिजनेस में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. 

Credit: Pinterest

बकरी पालन कर आप लाखों कमा सकते हैं, इसे आप मीट और दूध दो तरह से कमाई कर सकते हैं.

Credit: Pinterest

उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत बकरी पालन पर सब्सिडी दी जा रही है. किसान 5 श्रेणियों के तहत आवेदन करके एनएलएम योजना का लाभ उठा सकते हैं.

Credit: Pinterest

उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत बकरी पालन पर सब्सिडी दी जा रही है. किसान 5 श्रेणियों के तहत आवेदन करके एनएलएम योजना का लाभ उठा सकते हैं.

Credit: Pinterest

किसान कम से कम 100 बकरियों और अधिकतम 500 बकरियों की यूनिट लगा सकते हैं. अगर कोई किसान 100 बकरियों की यूनिट लगाता है तो उसे 5 बीजू बकरियां भी रखनी होंगी.

Credit: Pinterest

100 बकरियों की यूनिट लगाने की लागत 20 लाख रुपये मानी जाती है. इस पर किसान को 50 फीसदी या अधिकतम 10 लाख रुपये की सब्सिडी देने का प्रावधान है. 

Credit: Pinterest

एकल किसान योजना के तहत आवेदन करके बकरी पालन पर 10 लाख रुपये की सब्सिडी मिल सकती है. एकल किसानों में पुरुष और महिला दोनों शामिल हैं.

Credit: Pinterest

बकरी पालन यूनिट पर सब्सिडी के लिए किसान एकल या सामूहिक रूप से आवेदन कर सकता है. ऑनलाइन आवेदन https:// nlm.udyamimitra.in/ पर किया जा सकता है.

Credit: Pinterest

अगर आप बकरी पालन करना चाहते हैं तो आपको बीटल नस्ल की बकरी पालनी चाहिए.

Credit: Pinterest

इसके अलावा आप अफ्रीकन ब्रोअर ब्रीड पालकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.

Credit: Pinterest

बकरी पालन के लिए उस्मानाबादी, जमुनापारी, सिरोही और सोजत नस्ल की बकरी काफी अच्छी होती है. 

Credit: Pinterest

बीटल नस्ल की बकरी की रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी अच्छी होती है.

Credit: Pinterest

बीटल नस्ल की बकरी को किसी भी जलवायु और वातावरण में ढलने में दिक्कत नहीं आती है.

Credit: Pinterest

बीटल नस्ल की बकरी की मीट को लोग काफी पसंद करते हैं और यह काफी महंगा बिकता भी है.

Credit: Pinterest