गोल्ड फिश की फार्मिंग से आप सामान्य खेती के मुकाबले काफी ज्यादा मोटी कमाई कर सकते हैं.
अपको बता दें, बाजार में एक गोल्ड फिश 2000 से 20000 रुपये तक में बिकती है.
हालांकि, इस मछली की कीमत साइज, रंग और अन्य चीजें देख कर तय की जाती हैं.
कम से कम 1500 से 2000 रुपये में एक गोल्ड फिश तो बड़े आराम से बिक जाती है.
शुरू में लोग 200 से 400 मछलियां ही पालते हैं और धीरे धीरे इनकी संख्या बढ़ाते हैं.
ज्यादा मछली के लिए ज्यादा जगह की जरूरत होती है और ज्यादा जगह के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे.
बता दें शहरी इलाकों में एक्वेरियम में सजावटी मछलियां पालने का खूब चलन हैं.
इन सजावती मछलियों में सबसे ज्यादा डिमांड गोल्ड फिश की ही है.