अक्टूबर की शुरुआत से ही देश में प्रदूषण की समस्याएं बढ़ जाती हैं.
कई लोग इस प्रदूषण से बीमार भी हो जाते हैं.
ऐसे में हम अपने घर के अंदर कुछ पौधों को लगाकर इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.
गोल्डन पोथोस घर में लगाया जाने वाला एक बहुत सुंदर पौधा है. यह घर में मौजूद टॉक्सिन से निपटने में काफ़ी असरदार है.
एलोवेरा का पौधा भी वायु प्रदूषण को सोखने में असरदार होता है.
सेंसेविरिया प्लांट प्रदूषण कम करता है. इसमें 100 से ज़्यादा केमिकल्स सोखने की क्षमता है.
फ़्लेमिंगो लिली का पौधा भी हवा को साफ़ करता है और स्वच्छ हवा में सांस लेने जैसा वातावरण बनाता है.
लेडी पाम भी हवा को साफ़ करने का एक बेहतर विकल्प है.