कृषि ई ऐप के जरिए मिलेगी ड्रोन सेवाएं, जानें कैसे मिलेगा लाभ

27 Dec 2024

Credit: Pinterest

अगर आप खेती-किसानी करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. 

दरअसल, किसानों को अब फसलों में उर्वरक और कीटनाशक छिड़काव के लिए ड्रोन सेवाएं मिलना और आसान होने वाला है. 

एग्री सेक्टर की दिग्गज कंपनी कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड (Coromandel International Limited) ने महिंद्रा समूह की कृषि सेवा देने वाली यूनिट के साथ करार किया है.

अब दोनों कंपनियां मिलकर किसानों को मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए ड्रोन छिड़काव सेवाएं उपलब्ध कराएंगी.

अगर कोई किसान इसका लाभ लेना चाहता है तो प्रति पेमेंट कर ड्रोन सेवा ले सकता है.

ड्रोन सेवा के लिए ट्रेंड ड्राइवर रखे गए हैं, जो आपके खेतों में छिड़काव करेंगे.

इससे पहले भी दोनों कंपनियां मिलकर देश के 7 राज्यों आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में ड्रोन सेवाएं दे रही हैं.

कोरोमंडल के इन ड्रोन को महिंद्रा एफईएस की मोबाइल एप्लीकेशन 'कृष- ई खेती के लिए ऐप' के जरिए किसानों तक पहुंचाया जाएगा. 

महिंद्रा एफईएस की यह एप्लीकेशन कृषि उत्पादों और सेवाओं को किसानों को उपलब्ध कराती है. 

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि किसानों के जीवन पर सकारात्मक और स्थायी प्रभाव डालेगा.

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि किसानों के जीवन पर सकारात्मक और स्थायी प्रभाव डालेगा.