नकली बीज मिलने पर कहां और कैसे करें शिकायत? नोट कर लें ये टोल फ्री नंबर

28 Nov 2024

Credit: Pinterest

महाराष्ट्र से आए दिन नकली खाद और बीज को लेकर खबरें सामने आती रहती हैं.  नकली खाद और बीज से किसानों को काफी नुकसान होता है.

किसानों की परेशानी को देखते हुए महाराष्ट्र कृषि विभाग ने नकली बीजों और बीज खरीदने पर दुकानदारों द्वारा ज्यादा पैसा लिए जाने की शिकायतों को देखते हुए एक पहल की है. 

दरअसल, महाराष्ट्र सरकार ने किसानों की मदद के लिए 'कृषि शिकायत व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर' जारी किया है.

किसी भी शिकायत के लिए आप कृषि विभाग के व्हाट्सएप नंबर 9822446655 पर जाकर शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

इसके अलावा आप कृष‍ि व‍िभाग के टोल फ्री नंबर (9403229991) पर कॉल कर  कृषि संबंधी शिकायतें कर सकते हैं. 

ये नंबर महाराष्ट्र के कृषि विभाग का है और पूरे राज्य के किसानों के लिए है. 

अगर आप किसी डीलर किसान की शिकायत करना चाहते हैं तो दुकान के नाम, स्थान, तालुका, जिले के साथ उपलब्ध प्रमाण के साथ उपर बताए गए व्हाट्सएप नंबर पर भेजें. 

हर शिकायत पर तुरंत संज्ञान लिया जाएगा, सत्यापन किया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी. साथ ही शिकायत करने वाले किसानों का नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा.