किसानों को हर सीजन में बंपर मुनाफा देती हैं ये योजनाएं, तुरंत कर लें नोट

28 August 2023

By: aajtak,in

किसानों के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चलाती है. 

इन योजनाओं की जानकारी होने पर किसानों को हर सीजन में इनका फायदा मिलता है.

इसके चलते कई बार वह योजनाओं का लाभ उठाने से चूक जाते हैं. 

आज हम आपको सरकार की ओर से किसानों के लिए चलाई जा रही इन्हीं योजनाओं की जानकारी देने जा रहे हैं.

इस योजना को साल 2016 में लॉन्च किया गया था. इसमें फसल का नुकसान होने पर पीड़ित किसानों को वित्तीय सहायता मिलती है.

मृदा में पोषक तत्वों के इस्तेमाल को बढ़ाने के लिए साल 2014-15 में इस योजना की शुरुआत हुई थी.

किसान क्रेडिट कार्ड पर किसानों को शॉर्ट टर्म लोन दिया जाता है, साथ ही समय पर लोन उतारने पर सब्सिडी भी दी जाती है.

पीएम किसान योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को हर साल दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में 6,000 रुपये दिए जाते हैं.

प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत किसानों को सिंचाई की नवीन-नवीन तकनीकें पर बंपर सब्सिडी मिलती है.