सिर्फ 4 हजार में मिलेंगे एक जोड़ी बैल, इस राज्य के किसान उठा सकते हैं लाभ

16 Sep 2024

credit: Pinterest

पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. 

credit: Pinterest

झारखंड सरकार की तरफ से छोटे और सीमांत किसानों के लिए जोड़ा बैल योजना चलाई जा रही है.

credit: Pinterest

योजना के तहत 1 बैल की खरीदारी पर 90 फीसदी का लाभ दिया जाएगा.

credit: Pinterest

किसानों को योजना का लाभ लेने किए ग्राम सभा के माध्यम से आवेदन करना होगा. 

credit: Pinterest

जोड़ा बैल योजना के तहत राज्य के छोटे और सीमांत किसानों को एक जोड़ा बैल की खरीद पर 90 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी. 

credit: Pinterest

किसानों को बैल की आपूर्ति करने के लिए एजेंसी का चयन सरकार की तरफ से किया जाएगा. किसान उस ऐजेंसी से जाकर बैल खरीद सकते हैं. 

credit: Pinterest

सप्लायर के लिए राज्य सरकार की तरफ से नियम तय किए गए हैं. इसके अनुसार, बैल की उम्र कम से कम 2-3 वर्ष होनी चाहिए.

credit: Pinterest

बैल रोग मुक्त होना चाहिए और उसका वैक्सीनेशन किया हुआ होना चाहिए. बैल दिए जाने से पहले उसके स्वास्थ्य की पूरी जानकारी जिला पशु चिकित्सक के द्वारा दी जाएगी. 

credit: Pinterest

योजना के लिए लाभार्थी का चयन होने के बाद बैल की खरीद करने के समय उसे चार हजार रुपये की राशि देनी होगी. जबकि 36,000 रुपये सरकार की तरफ से बैल आपूर्तिकर्ता एजेंसी के खाते में दिए जाएंगे.

credit: Pinterest