घर के गार्डन के लिए बेस्ट हैं ये प्लांट, उगाने के लिए नहीं होती बीज की जरूरत

24 Feb 2024

Credit: Aajtak.in

आज हम आपको सात ऐसे पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें उगाने के लिए आपकी बीज की जरूरत नहीं पड़ेगी. इन पौधों से आप अपने घर की रौनक बढ़ा सकते हैं.

इसे आप किसी एलोवेरा प्लांट के पत्ते को काटकर आसानी से उगा सकते हैं. सिर्फ समय-समय पर पानी डालते रहें यह अपने आप फैलता जाता है.

एलोवेरा

इसके पौधे की पत्ती को कटिंग कर मिट्टी में लगा दें,यह तुरंत विकसित होने लगता है. स्नेक प्लांट हवा को शुद्ध करता है.

स्नेक प्लांट

इसे लगाने के लिए बस इसकी पत्तियों की जरूरत पड़ती है.पौधे की पत्तियों को काटकर आसानी से गमले मे लगा दें.ध्यान रहे कि इसे रोशनी वाली जगह में रखें.

रबर प्लांट

मनी प्लांट को लगाने के लिए किसी मनी प्लांट की अच्छी  पत्तियों को चुनकर मिट्टी में लगा दें. ये खुद-ब- खुद धीरे-धीरे पूरे गमले में फैल जाएगा.

मनी प्लांट

इस पौधे के किनारे पर छोटी-छोटी बड्स आती हैं जिसकी मदद से इस पौधे को बिना बीज के उगा सकते हैं.

पत्थर चट्टा

इसे लगाने के लिए एक ताजी पत्ती को चुनें. इसके बाद इसे कटोरी में रखकर कवर कर दें. 4 से 6 हफ्तों के बाद नए पौधे तैयार हो जाएंगे. अब इसे अलग लगा सकते हैं.

अफ्रीकी वायलेट

इस पौधे के पत्तों के छोटे टुकड़ों को काटकर नमी वाली मिट्टी में लगाएं. इस पौधे को खास देखभाल की जरूर पड़ती है.

कोलियस