ये है दुनिया की सबसे बूढ़ी मुर्गी! कुत्ते-बिल्लियों के साथ बिताती है पूरा दिन

7 Dec, 2023

आमतौर पर मु्र्गियों का जीवनकाल 5 से 10 वर्ष का ही होता है.

आज हम आपको एक ऐसी मुर्गी के बारे में बता रहे हैं, जिसकी वर्तमान आयु 20 साल 304 दिन है.

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की मार्च 2023 की रिपोर्ट के मुताबिक, पीनट 'दुनिया की सबसे उम्रदराज मुर्गी' है.

अमेरिका के मिशिगन की यह मुर्गी बेंटम नस्ल की है. हैचिंग के वक्त पीनट को उसकी मां ने छोड़ दिया था. रिटायर्ड लाइब्रेरियन मार्सी डार्विन ने उसे पाला पोसा है.

पीनट मुर्गी का जीवन अब काफी आरामदायक है. वह लग्जरी लाइफ जीती है.

करीब 21 साल की पीनट मुर्गी अन्य जानवरों के साथ भी घुल-मिल जाती है.

वह अपना पूरा दिन डार्विन के अन्य जानवर जैसे बिल्ली और कुत्ते के साथ बिताती है.